लाठी चार्ज का सिलसिला पिपली से अब करनाल पहुंच चुका है, जहां सिर फोडने के आदेश दिए गए:  सुशील गुप्ता

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:41 AM (IST)

टोहाना(सुशील): आम आदमी पार्टी की किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा टोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस के तहत यात्रा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासद व हरियाणा के सह प्रभारी सुशील गुप्ता, जॉन प्रभारी लक्ष्य गर्ग व अजय झांझड़ा विशेष रूप से पंहुचे। इस दौरान शहीद भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद यात्रा आगे प्रस्थान कर गई। 

पत्रकारों से बातचीत में राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने केंद्र व प्रदेश की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 महीने से किसान दिल्ली में डेरा जमाए बैठे हुए लेकिन केंद्र की अहंकारी, तालिबानी आदेश देनी वाली सरकार सोई हुई जो हरियाणा में किसानों पर लाठी चार्ज करवा रही है। गुप्ता ने कहा कि किसान आंदोलन में 600 से अधिक लोग अपना बलिदान दे चुके है अब यह आंदोलन कमजोर होने वाली नही इसलिए सरकार को उनकी मांग माननी होगी या फिर जाना होगा। 

पिपली से शुरू हुआ लाठी चार्ज अब करनाल पंहुचा
इस दौरान सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस लाठीचार्ज की शुरुआत पिपली कुरूक्षेत्र से की थी जो हिसार, रोहतक के रास्ते करनाल में आ पहुंची है। करनाल में अधिकारी ने सिर फोडने तक के आदेश दिए गए है लेकिन किसान झुकने वाला नही है।

इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एक मजबूत सरकार बनाएगी। इस दौरान यूपी चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु के यूपी में सहप्रभारी बनने पर गुप्ता ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र को भ्भी निशाने पर लिया गुप्ता ने कहा कि पंजाब में अमरेंद्र भाजपा को नही बचा पाएगा इसी प्रकार हरियाणा में अपनी सीट गंवाने वाले कैप्टन अभिमन्यु कहां यूपी में भाजपा को बचा पाएंगे। जो कैप्टन अभिमन्यु अपनी विधानसभा सीट हार चुके है वे भाजपा को कैसे बचा पाएंगे। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static