19 करोड़ की खरीदी लाइटें, फिर भी शहर की हर गली में अंधेरा

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 03:49 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): बहादुरगढ़ शहर को जगमग करने के लिए खरीदी गई करोड़ों रूपए की लाइटें एक तरह से कबाड़ बनकर रह गई हैं। कारण कि इन लाइटों के खरीदें जाने के बाद भी शहर की हर गली में अंधेरा है और इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने वाला कोई नहीं है। इसी मसले पर शनिवार को परिषद की ही एक महिला पार्षद के पति व इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने प्रेस वार्ता की। 

मीडिया से रूबरू होकर कपूर सिंह राठी ने इस मामले में भाजपा व कांग्रेस पर आपसी मिलीभगत का आरोप लगाकर ही शहर की गलियों को अंधेरे के आगोश में धकेलने का आरोप लगाया है। राठी के अनुसार बहादुरगढ़ नगर परिषद ने पिछले दिनों 19 करोड़ रूपए की स्ट्रीट लाइटें शहर को जगमग करने के लिए खरीदी थी। इन स्ट्रीट लाइटों को शहर की गलियों में लगा भी दिया गया। लेकिन अब यह स्ट्रीट लाइटें पिछले काफी लंबे समय से खराब है, जिसकी वजह से शहर की गलियां इन दिनों अंधेरे के आगोश में है। जिसकी वजह से कोई भी बड़ी घटना शहर में घट सकती है। 

राठी ने कहा कि इन स्ट्रीट लाइटों में गड़बड़झाले की शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी है, लेकिन इन शिकायतों पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छ हरियाणा एप पर शिकायतों का समाधान नहीं होता है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static