21 हजार की रिश्वत लेता लाइनमैन गिरफ्तार,  बिजली बिल एडजस्ट करवाने की एवज में मांग रहा था पैसे

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:10 AM (IST)

करनाल : स्टेट विजीलैंस टीम ने बिजली विभाग के लाइनमैन को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकत्र्ता ने विजीलैंस में एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि पावर हाऊस नेवल में तैनात लाइनमैन प्रवीन पाल उससे पुराने मीटर को बदलने और पिछले बिल जो 70 हजार रुपए खड़ा है, उसे एडजैस्ट करने की एवज में 21 हजार रुपए मांग रहा है।

शिकायत के बाद विजीलैंस ने इंस्पैक्टर सचिन के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात की। विजीलैंस टीम ने शिकायतकत्र्ता को 21 हजार रुपए कैमिकल लगाकर दिए। शिकायतकत्र्ता ने प्रीतम पुरा कॉलोनी में लाइनमैन को कैमिलकल लगे 21 हजार रुपए दे दिए। जैसे ही लाइनमैन ने पैसे पकड़े तुरंत विजीलैंस टीम ने उसके हाथ पानी में डुबाए जिससे रंग लाल हो गया। टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और 21 हजार रुपए बरामद कर लिए।  विजीलैंस इंस्पैक्टर सचिन ने बताया लाइनमैन प्रवीन पाल को 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 13 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां पूछताछ की जाएगी कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static