लॉकडाऊन के बीच शटर के नीचे से बेच रहे थे शराब, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 10:31 AM (IST)

कैथल : लॉकडाऊन के बावजूद चोरी छीपे शटर के नीचे शराब बेचने का मामला सामने आया है। सिटी पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दुकान के अंदर बैठकर शटर के नीचे से शराब बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने बताया कि मुझे सिपाही जसबीर सिंह व अनूप कुमार ने सूचना दी कि अशोका सिनेमा के नजदीक बने शराब के ठेके पर लॉकडाऊन एवं सरकार द्वारा पाबंदी के बावजूद शटर के नीचे से शराब बेची जा रही है। सूचना पर मैं अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा और वहां पर 210 रुपए देकर एक माल्टा देसी शराब की बोतल खरीदी। 

इसके बाद शटर खुलवाया गया और अंदर जो व्यक्ति शराब बेच रहा था, उसने मास्क भी नहीं लगाया था और बाहर भीड़ लगी हुई थी। उस व्यक्ति ने अपना नाम राजबीर निवासी गांव सांघन बताया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सब-इंस्पैक्टर जयपाल सिंह को सौंपी गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static