ठेके को बाहर से ताला लगाकर पीछे के दरवाजे से बेच रहे थे शराब, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 10:19 AM (IST)

रोहतक(दीपक)- रोहतक जिले की आबकारी विभाग की टीम ने गांव चुलियाणा स्थित एक  शराब के ठेके पर छापा मारकर 220 बोतल अंग्रेजी, देसी शराब व बियर की बोतलें भी बरामद की है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से एक युवक को पकड़ा है, जोकि ठेके को बाहर से बंद करके पिछले दरवाजे से शराब बेच रहा था। 

अधिकारी सुरेश ने बताया कि की उनकी टीम  गुप्त सूचना के आधार पर चुलियाणा रेलवे फाटक के पास पहुंची और एक ठेके पर छापा मारा। आबकारी विभाग की टीम ने ठेके से 163 शराब की बोतल व 60 बोतल बियर बरामद की है और नीरज नाम के युवक को मौके से पकड़ा है। इसी दौरान आईएमटी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन और इस दौरान हरियाणा सरकार ने सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दे रखे हैं लेकिन कुछ लोग इस लॉक डाउन में फायदा उठाने के लिए अवैध रूप से शराब को महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इसी तरह का यह गोरखधंधा चुलियाना मोड़ के पास भी चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static