आसिफ हत्याकांड का मुख्य आरोपी साथी सहित गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 05:05 PM (IST)

सोहना(सतीश):  नूंह जिला के गाँव खेड़ा खलीलपुर में 16 मई को हुए आसिफ हत्या कांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।  पुलिस ने   हत्या के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी बदमास को एक अन्य आरोपी के साथ काबू किया है। आरोपी बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।   

अभी तक कि पुलिस पूछताछ में हत्या के पीछे गिरफ्तार किए गए आरोपी पटवारी ने बताया कि मृतक आसिफ साथ स्कूल टाइम से ही रंजिश चल रही थी, जिसे लेकर पटवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 मई को आसिफ के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर थी। थाना प्रभारी के मुताबिक़ मृतक आसिफ व हत्या के मुख्य आरोपी पटवारी दोनो ही अपराधी किस्म के व्यक्ति थे जिनकी काफी समय से आपसी रंजिश चल रही थी।

पुलिस ने आसिफ हत्या मामले में इससे पूर्व 10 आरोपियों को विरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया है । वहीं मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static