सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए दो जवान, पंचकूला के रहने वाले थे मेजर अनुज राजपूत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:59 PM (IST)

जम्मू/पंचकूला (उमंग) : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार दो पायलट शहीद हो गए। इस हादसे में शहीद होने वाले जवानों में से हरियाणा के जिला पंचकूला के रहने वाले मेजर अनुज राजपूत थे, वहीं दूसरे शहीद जवान मेहर रोहित कुमार नोएडा के रहने वाले थे।

PunjabKesari, Haryana

जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया,"पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। उत्तरी कमान के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static