मास्क ना पहनने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33 लाख 76 हज़ार का जुर्माना किया वसूल

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 04:21 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है जिसके चलते पुलिस कई बड़े कदम उठा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने मास्क ना लगाने बाले व्यक्तियों पर चालान कर रही है। पिछले 1 महीने से स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन लोगों को मास्क पहनने के लिए अपील कर रहा है और समय-समय पर अलग-अलग माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहा है ।

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि पुलिस विभाग और हमारे डिपार्टमेंट की तरफ से अभी तक 6752 चालान किए जा चुके हैं जिसमें कि 3376000 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया जा चुका है। वहीं उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार हुआ है जो कोरोना के मरीज हैं वह बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं और जब कोरोना के मरीज आते हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि जो रिकवरी रेट है वह कम हो जाता है लेकिन फिर भी हमारा जो रिकवरी रेट है वह 80 परसेंट से ऊपर का है क्योंकि हमारे 119 मरीज हैं। वह ठीक हो कर घर जा चुके हैं और जो व्यक्ति अभी हमारे पास दाखिल है वह भी अब सामान्य स्थिति में है। वह भी इस समय के साथ-साथ जल्दी रिकवर कर रहे हैं और ठीक हो कर घर चले जाएंगे। लगातार कोरोना के मामले पूरे देश मे तेज़ी से बढ़ रहे है और हरियाणा में भी हर दिन कोरोना एक नए रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में जब लोग ही नियमों की अवेलहना करेंगे तो कोरोना संक्रमण को कैसे रोक पाएंगे ।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static