ATM कार्ड का क्लोन तैयार कर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार, हरियाणा में दे चुका 25 वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 12:11 PM (IST)

हांसी(संदीप): देश के अनेक राज्यों में एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर ठगी करने वाले एक युवक को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने पेटवाड़ निवासी अमरनाथ के कब्जे से 4 एटीएम कार्ड व 31 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपित युवक ने अकेले हरियाणा में करीब 25 वारदातें कबूली हैं और देशभर के अनेक राज्यों यूपी, बिहार, उड़ीसा, पश्चमि बंगाल आदि में अंजाम दिया है।

आरोपित युवक को एवीटी इंचार्ज सुमेर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने टीम ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था। युवक पर पहले भी एटीएम ठगी का मामला दर्ज है व गुवहाटी में गिरफ्तार हो चुका है। इस गैंग के एक अन्य साथी के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। डीएसपी धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अंडर ग्रेजुएट है और 24 साल की उम्र है। उन्होंने बताया कि यह युवक कई सालों से इस धंधे में लगा हुआ है। डीएसपी ने बताया कि आरोपि युवक को पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static