मैनेजर व खाद विक्रेता ने कर दी 2 करोड़ 18 लाख रुपए की खाद गायब, धोखाधड़ी का केस दर्ज(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 10:02 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश):  फतेहाबाद के गांव हासपुर में स्थित दि हांसपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) करोड़ों का खाद घोटाला सामने आया है। इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने सहकारी समितियों केे असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स के मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता मुखराज निवासी खुनन के खिलाफ भादंसं की धार 420, 409 के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में सहाकारी समितियों को असिस्टेंट ने बताया कि 31 मार्च 2020 को खाद बिक्री केन्द्र बीराबदी के विक्रेता मुखराज  के समय आडिट के समय बकाया स्टाक निकालने के बाद जो बिक्री उपरान्त स्टॉक बचा है। उस स्टॉक की भौतिक जाचं करने उपरांत, डीएपी के 1774 व यूरिया का 1918 का स्टॉक कम पाया गया। इस प्रकार बिक्री केन्द्र के मालिक ने करीब 25 लाख 51 हजार 247 रुपये का गबन कर लिया। पैक्स के खाद बिक्री केन्द्र मे सभी प्रकार की खाद का 1 करोड़ 93 लाख 35 हजार 472 रुपये का स्टॉक कम पाया गया है। इन दोनों ने मिलकर 2 करोड़ 18 लाख 86 हजार 719 रुपये का गबन करके समिति को आर्थिक हानि पहुंचाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static