फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया बनने के बाद अपने गांव पहुंची मनिका श्योकंद, ग्रामीणों ने किया फूलों से स्वागत

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 09:51 AM (IST)

उचाना मंडी : फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया-2020 बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंच मनिका श्योकंद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले उचाना कलां में दादा खेड़ा पर पूजा-अर्चना की गई। यहां से मां अन्न पूर्णा मंदिर से हाइवे की तरफ जाने वाले बाईपास पर स्थित अपने निवास पर पहुंची तो यहां फूलों की बारिश से स्वागत किया गया। शहर की सरकार ने स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

नपा चेयरपर्सन राजेश कुमारी ने पार्षदों के साथ स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि मनिक श्योकंद पर गर्व है जिसने गांव का नाम पूरे प्रदेश, देश में रोशन करने का काम किया है। दा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन प्रधान वीरेंद्र संदलाना, रामदत्त शर्मा, जितेंद्र श्योकंद सहित अन्य आढ़तियों द्वारा भी सम्मानित किया गया। सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों द्वारा भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश श्योकंद, धीरा श्योकंद, बलराज श्योकंद, रणधीर पांचाल, कुलदीप, जितेंद्र श्योकंद, रमेश जोगी, सज्जन चौधरी, सागर शर्मा, विकास श्योकंद, सुभाष, सुरेंद्र गर्ग, रमेश नंबरदार, मेशी उचाना खुर्द, अमित कापड़ो मौजूद रहे।

बीरेंद्र सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग उचाना में लैंप लाइटिंग और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद पहुंची। नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ सदस्य द्वारा फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद के लिए स्वागत गीत व दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मनिका श्योकंद ने कहा कि शारीरिक सौंदर्य से मिस इंडिया नहीं बना जाता बल्कि मन के सौंदर्य से, कड़ी मेहनत से मिस इंडिया बना जा सकता है।

ट्रेजरार हरेंद्र सिंह ने फैमिना मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया और कहा कि हमारी सब की दुआ रहेगी कि आप ओर आगे बढ़े ओर मिस वर्ल्ड का खिताब भी आप जीत कर हमारे बीच आए। पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए परीक्षा परिणाम में कॉलेज की बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर, पोस्ट बेसिक फाइनल ईयर, ओर जी.एन.एम. फाइनल ईयर के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मनिका श्योकंद द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरेंद्र सिंह, वजराला, जगदीप श्योकंद, मनिका श्योकंद के पिता सूरजमल श्योकंद, विजेंद्र डूमरखां, मोनिका देशवाल, सोनिया, सुदेश, सुमन, सुदेश कुंडू, मोनिका, सविता, पूजा, मूर्ति, मनीषा, सुनैना, रिंपी, जीपी पटेल, मनजीत काब्रच्छा, राजेश, संदीप, जीत मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static