हरियाणा सरकार के साथ कोरोना संकट काल में कई कंपनियों ने मिलकर लड़ने के लिए बढ़ाया हाथ

punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : कोरोना संकट काल में कई कंपनियों ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर लडऩे के लिए हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास से बड़ी कंपनियों के करीब डेढ़ दर्जन प्रतिनिधियों से वीडियो-कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से बात कर कोरोना महामारी से जंग जीतने में सहयोग के लिए अपील की थी जिसके फलस्वरूप कुछ कंपनियां जहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल तैयार करने,ऑक्सीजन व ऑक्सीजन-कंन्सट्रेटर, ऑक्सीजन-जनरेटर देने की पेशकश की है वहीं कई कंपनियों ने ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनेटाइजर व अन्य मैडिकल उपकरण देने के लिए सहमति दी है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना का फैलाव अलॉर्मिंग स्तर पर पहुंच गया है, उनके लिए प्रदेश का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है। उनकी सरकार का प्रयास है कि वे कोरोना से पीडि़त हर मरीज को उचित उपचार देकर स्वस्थ करने में सहयोग करें। उन्होंने बड़े कॉरपोरेटस द्वारा दी जा रही मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे सामुहिक प्रयासों से कोरोना से जंग  जीत जाएंगे। वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से गुरूग्राम, दिल्ली व देश के अन्य हिस्सों से हीरो-मोटोकॉप, एम3एम,डीएलएफ लिमिटेड, पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन, होंडा मोटरसाइकिल, मिंडा-ग्रुप, इफ्फको टोकियो जनरल इंश्यारेंश कंपनी लिमिटेड,विवेकानंद आरोग्य केंद्र समेत अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के लिए विचार-विमर्श किया तथा सुझाव भी लिए। इन सभी प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार को मैडिकल उपकरणों के अलावा अन्य आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static