मारकंडा नदी में जलस्तर बढ़ने से शाहबाद में कई गांव पानी में डूबे, किसानों की फसलें बर्बाद

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 12:54 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप): शाहबाद उपमण्डल में मारकण्डा नदी के उफान पर आने के कारण आसपास के आधा दर्जन गांव पानी में डूब गए हैं। पानी के कारण ग्रामीणों की धान की फसल खेत, खलिहान जूब चुके हैं। किसानों की अधिकतर फसलें बर्बाद हो गई है। जलभराव के बाद किसानों ने कहा कि ये समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन किसी अधिकारी या नेता ने उनकी आज तक सुध नहीं ली है। प्रशासन और सरकार का कोई भी नुमाइंदा गांव में हाल चाल जानने के लिए नही आया है। किसानों ने मांग की है कि उनकी खराब हुई फसलों का उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

ग्रामीणों का कहना है कि कठुआ,गुमटी,तंगौर,तंगौरी, झरौली खुर्द,मुगल माजरा, कलसाना, मलकपुर,मोहनपुर गांवों में किसानों की हजारों एकड़ फसल नदी के पानी से खराब हो गई है। कठुआ गांव का आसपास के गांवों से संपर्क टूट गया है। सड़क पर लगभग 3 फिट पानी जमा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static