शिक्षकों के तबादले को लेकर विभाग की मैराथन तैयारी, एमआईएस अप्डेशन का काम हुआ पूरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:19 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के तबादलों को लेकर की जा रही तैयारियों का पहला चरण लगभग पूरा हो गया है। एमआईएस पर शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रोफाइल अपडेशन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद अब विभाग की ओर से शिक्षकों से स्वैच्छिक भागीदारी के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे और छात्र संख्या के मुताबिक जल्द से जल्द तबादला प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि विभाग की ओर से शिक्षकों के तबादलों को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को उनकी इच्छा के मुताबिक स्कूल अलॉट किये जा सके। फिलहाल सबसे पहले प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी, और टीजीटी के तबादले विभाग की ओर से किये जायेंगे। इसी के साथ 2004, 2008 और 2011 बैच के जेबीटी शिक्षकों के अंतर जिला तबादले किये जायेंगे, जबकि 2017 बैच जेबीटी को स्थायी जिले आवंटित किए जाएंगे। विद्यालय शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह के मुताबिक विभाग की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द ना केवल शिक्षकों के तबादले किये जायें बल्कि रेशनेलाइजेशन के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static