शादी के 25 साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी, परिवार ने किया कुंआ पूजन

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 07:42 PM (IST)

मानेसर (राजेश): भगवान के घर देर है अंधेर नहीं कुछ ऐसा ही चरित्रार्थ हुआ रामपुरा गांव में। बेटा- बेटी की आस छोड़ बैठे परिवार में 25 साल बाद कन्या ने जन्म लिया, खुशी के माहौल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुक्रवार को रामपुर गांव में इस बेटी के पैदा होने पर कुआं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

राव रघुनाथ के परिजनों ने बताया कि रेखा धर्मपत्नी लखमी राम के घर पर जन्मी कन्या का कुआं पुजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बताया गया कि लखमी राम दम्पति के घर ये गुडिय़ा शादी के लगभग 25 साल बाद पहली सन्तान के रूप में जन्मी है। भगवान की विशेष अनुकम्पा से प्राप्त कन्या जन्म पर आस पास के गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर इस उत्सव की शोभा बधाई व आस पास के गांव से आए हुए सभी सदस्यों ने नवजात शिशु को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के उपरांत लोगों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्या सागर, राजवीर, मोतीलाल, दयानन्द, कोमल आदि लोग मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static