फायर NOC के बिना चल रहीं अधिकतम फैक्ट्रियां, 27 को भेजा गया नोटिस

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 04:20 PM (IST)

गोहाना(सुनील)- दिल्ली में हुई आगजनी की घटना के बाद दमकल विभाग मुख्यालय ने अधिकारियों को फैक्ट्री स्कूल अस्पताल बैंक्वेट हॉल कोचिंग सेंटर और होटल सहित अन्य व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण करके फायर सेफ्टी उपकरण और सुरक्षा के दूसरे मानकों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही भवन निर्माण के लिए दमकल विभाग से एनओसी ली हुई हैं या नहीं। इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जाए।

मुख्यालय के आदेशों के बाद दमकल विभाग गोहाना के अधिकारी सचिन और फायरमैन रमेश कुमार की टीम ने भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिस भवन में फायर सेफ्टी उपकरण लगे हुए मिले उसकी भी जांच की गई। टीम ने करीब 27 फैक्ट्री की जांच कीए किसी भी फैक्ट्री के अंदर फायर अलॉर्म मिला और स्मॉग डिटेक्टर नहीं मिला।अधिकारी के अनुसार जो भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसे मुख्यालय भेजा जाएगा। मुख्यालय के आदेशानुसार तीन बार निरीक्षण करके नोटिस जारी करना है। इसके बाद भी भवन मालिक एनओसी नहीं लेता है तो मुख्यालय द्वारा ही निर्धारित किया जाएगा कि भवन मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी है। पहले चरण में सभी फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static