पुलिस चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों की चिकित्सा जांच शुरु, नाकों पर पहुंची टीमे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:12 PM (IST)

सिरसा(सतनाम)- कोरोना की वजह से लॉक डाउन में योद्धा की तरह काम कर रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वास्थय विभाग द्वारा स्वास्थय जाँच करने का फैसला लिया गया है जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगी हुई है, उन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप करवाया गया । नागरिक अस्पताल सिरसा के प्रशासन द्वारा पुलिस चौकियों व नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों की विभाग की तीन मेडिकल टीमों द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया ।

मेडिकल टीम की चिकित्सक डॉ दीपक ने बताया कि सभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी कर्मचारियों के शरीर के तापमान,खांसी या जुखाम के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है और अगर जरूरत हो तो उन्हें मौके पर ही दवा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 में सबसे बड़ा लक्षण तेज बुखार होता है इसलिए सभी कर्मचारियों का थर्मामीटर से तापमान मापा जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static