सिरसा वासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना शीघ्र होगा पूरा, मरीजों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 10:44 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसावासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना शीघ्र ही पूरा होगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। कॉटन रिसर्च सेंटर में उपायुक्त प्रदीप कुमार, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी व मेडिकल एज्यूकेशन रिसर्च के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 21 एकड़ भूमि का चयन किया गया। उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने चयनित भूमि का मौका-मुआयना किया। चयनित भूमि सिरसा के मिनी बाईपास पर चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी के सामने हैं। यह भूमि हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की है। अब इस भूमि को स्वास्थ्य विभाग को ट्रांस्फर किया जाएगा और इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा प्रदेश के अंतिम छोर पर पड़ता है। यहां से अक्सर मरीजों को अग्रोहा व रोहतक रैफर किया जाता है। इस मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद गंभीर मरीजों को भी सिरसा में उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि भूमि चयन कर लिया गया है। अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरु होगी। निश्चित समयाविधि में निर्माण पूरा करवाया जाएगा। ताकि शीघ्र ही लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static