नशे की सप्लाई देने जा रहा मेडीकल संचालक गिरफ्तार, 5 हजार नशीली गोलियां बरामद

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 04:34 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद की रतिया पुलिस ने 5000 नशीली गोलियों के साथ एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए रतिया थाना के एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक सवार आरोपी को रतिया-हाड़ोली रोड पर नाकेबंदी के दौरान नागपुर पुलिस चौकी ने रुकवाया था। आरोपी के पास नशीला पदार्थ होने के शक में उसकी तलाशी ली गई।

बता दे कि आरोपी के कब्जे से पुलिस को 5000 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुईं है जो कि नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक मेडिकल संचालक है और पंजाब में यह नशीली गोलियां सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह नशीली गोलियां नीमड़ी गांव के एक युवक से लेकर आया था और पंजाब ले जा रहा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और अन्य आरोपियों की तलाश की जाएगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static