सोहना में प्रशासन के साथ दोनों समुदायों की बैठक, आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने का लिया गया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 07:50 PM (IST)

सोहना(सतीश): सोहना में जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा दोनों समुदायों के लोगों के बीच अमन शांति कायम करने के लिए एक बैठक का आयोजन टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स पर आयोजित की गई। जिसमें दोनों समुदायों के मौजिज लोगों ने भाग लिया। इस दौरान अमन शांति बनाए रखने के लिए अपने-अपने समाज के लोगों को समझाने का फैसला लिया गया है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंसा में सरकार व पुलिस की नाकामी भी देखने को मिली है। 5 घंटे तक खून खराबा होता रहा,लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंच सकी। यह सरकार की नाकामी नहीं बल्कि राजनीतिक रंग की तरफ भी इशारा करता है।

अमन शांति के लिए दोनों समुदायों के साथ हुई बैठक: डीसी

मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी निशांत सिंह ने बताया कि अंबेडकर चौक पर हुए दंगे में कई दुकानें और गाड़ियों को आग के हवाले किया गया था। आगे इस तरह की घटना ना हो। इसके लिए दोनों समुदायों के साथ बैठक हुई है। इस दौरान अमन शांति कायम रखने के लिए फैसला लिया गया है। वहीं बैठक में मौजिज लोगों ने नुकसान की भरपाई के लिए कहा है। जिसके लिए प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सोहना में माहौल शांति पूर्ण है। बाजार भी खुले रहेंगे।

बृजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा 

बता दें कि सोमवार को मेवात में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिन्दू समुदायों के लोगो पर उस समय हमला बोल दिया था। जिस समय हिंदू संगठन के लोग बृजमंडल यात्रा के लिए मेवात के शिव मंदिरों में जा रहे थे। इस दौरान मेवात के अंदर सैकड़ो गाड़ियों को आग के हवाले किया गया और तोड़-फोड़ और फायरिंग भी गई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही 5 लोगों की मौत हो गई। उसके बाद हिंसा की आग सोहना पहुंच गई,जहां पर कई गाड़ियों को आग के हवाले किया गया।   

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static