हरियाणा में रजिस्ट्रियों को लेकर बैठक खत्म, सीएम खट्टर के साथ उपमुख्यमंत्री भी रहे माैजूूद

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 04:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में जमीन की रजिस्ट्रियों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक खत्म हो गई है। इसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित मुख्य सचिव और कई विभागों के एसीएस मौजूद रहे। यह बैठक रजिस्ट्रियों पर रोक हटाने को लेकर हो रही थी। 

बता दें कि हरियाणा की तहसीलों में कोरोना के दौरान जमीनों की खरीद फरोख्त में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। बड़े पैमाने पर शिकायतें सरकार तक पहुंची तो सब सन्न रह गए। सरकार ने मामला भ्रष्टाचार का होने पर 22 जुलाई को तुरंत प्रभाव से जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। आदेशानुसार 17 अगस्त तक जमीन खरीदने, बेचने व ट्रांसफर करने की रजिस्ट्रियां नहीं होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static