कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर हुई बैठक, 33 बिंदुओं पर बनी सहमति(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन वाली सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर गुरुवार को चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अनिल विज ने की। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि बैठक में 33 बिंदुओं पर सहमति बन गई है, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के संज्ञान में लाने के बाद की जाएगी।

विज ने कहा कि प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए पार्टियां कृत्संकल्प है, इसलिए दोनों ही पार्टियों के घोषणा पत्रों पर गहनता से विचार किया जा रहा है। बैठक में दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों में किए गए वायदों का आर्थिक एवं कानूनी पहलुओं पर मंथन किया गया तथा इनके विस्तृत आर्थिक मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अगली बैठक शीघ्र ही की जाएगी।

गृहमंत्री ने कहा कि पार्टियों के घोषणा पत्रों में किए गए वादों को आगामी 2-3 बैठकों में सहमति बना ली जाएगी तथा उसका एक संकलित प्रारूप तैयार कर लागू किया जाएगा। बैठक में दोनों पार्टियों के सभी बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा तथा जनहित के लिए जिस भी पार्टी के अच्छे सुझाव होंगे उन्हें स्वीकार किया जाएगा। 

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से समिति के सदस्य एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल, पूर्व मंत्री ओपी धनखड़, जननायक जनता पार्टी की ओर से राज्यमंत्री अनूप धाणक व राजदीप फोगाट, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन, वित्त विभाग के सुनील शरण तथा मुख्य सचिव के प्रतिनिधि नितिन यादव मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static