पूर्व डिप्टी व कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री के नाम डीसी पंचकूला को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 02:43 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): यमुनानगर फोरलेन एनएच 73 पर निर्मित नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर स्थानांतरित करने, या फिर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम डीसी पंचकूला महावीर कौशिक को मिनी सचिवालय पंचकूला में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीओटी के आधार पर हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन का निर्माण किया गया है जिसमे एक टोल प्लाजा नग्गल गांव के पास लगाया गया है जिससे जिला पंचकूला के हजारो किसानों,कर्मचारियों व आमजनमानस की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है क्योंकि यह इलाका पिछड़ा व अर्ध पहाड़ी क्षेत्र है,यहां रोजगार के साधनों का आभाव है व लोग स्व रोजगार कर खेती आदि पर ही अधिकतर निर्भर है।

चंद्रमोहन ने डीसी पंचकूला को बताया कि यह टोल प्लाजा नगर निगम पंचकुला के क्षेत्र में है जोकि नियमो के विरुद्ध है।नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के भी तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा तक टोल प्लाजा नही लगाया जा सकता जबकि नग्गल टोल प्लाजा तो नगर निगम पंचकूला की सीमा में ही स्थित है।कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह टोल प्लाजा व आसपास के निवासियो को दफ्तर,अस्पताल,विद्यालय,महाविद्यालय,शिक्षण संस्थान आदि कार्यो के लिए हररोज पंचकूला आना पड़ता है।यहाँ तक कि नगर निगम कार्यालय, लघु सचिवालय,न्यायलय,किसान मंडी,अनाज मंडी आदि भी पंचकूला में है।ऐसे में टोल प्लाजा लगने से स्थानीय निवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।इलाके के लोगो व स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है कि इस टोल प्लाजा को हटाया जाए लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। 

चंद्रमोहन,प्रदीप चौधरी,विजय बंसल,रविंद्र रावल,शशि शर्मा,उपेंद्र आहलूवालिया,सुधा भारद्वाज व कांग्रेस नेताओ ने डीसी के मार्फत नितिन गडकरी से मांग की है कि नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर स्थानांतरित किया जाए।इसके साथ ही नग्ग्ल टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त किया जाए।

यह लोग रहे मोजूद
इस दौरान चंद्रमोहन व प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में विजय बंसल एडवोकेट,सुधा भारद्वाज,उपेंद्र आहलूवालिया,शशि शर्मा,रविंद्र रावल,मनवीर गिल,राजेंद्र कक्कड़,सलीम डबकौरी पार्षद,संजीव भारद्वाज,संदीप जलौली,अमर सिंह सरपंच,रविंद्र रिहौड़,नजरूदीन,पवन टोका,हेमन्त किंगर,पवन कुमारी,प्रियंका सिंह हुड्डा,अमन दत्त शर्मा,सुषमा खन्ना,ओम शुक्ला,नवीन बंसल,योगेन्द्र क्वात्रा,दीपांशु बंसल,शरणजीत काका,अंकुर बिशनोई,अरुण कुमार पोलु,ज़ुल्फ़िकार,लवली बतोड,विक्रांत राणा बतोड,गुरमेल टोका,ट्विंकल शर्मा,माया देवी,भुरी बेगम,नन्दनी राजपूत,हर्ष चड्डा, नरेश मान, गुरिंदर चौधरी, सरपंच रमेश, सरपंच मदन लाल, सुच्चा रायपुर, अनिल राणा, गुरचरण, लाजपत, अश्विनी चुना आदि कांग्रेस नेता मोजूद रहे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static