धीरे-धीरे चुका रहा था कर्ज, लेनदारों ने इतना दबाव बनाया कि व्यापारी ने कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 01:04 AM (IST)

पानीपत(सचिन): पानीपत की गुड़मंडी में एक व्यापारी ने लेनदारों के दबाव में आकर जहर खाकर अपनी जीवल लीला समाप्त कर ली। कर्ज से परेशान होकर की व्यापारी सुनील कुमार ने आत्महत्या को मजबूर हो गया। मृतक सुनील की बहन का आरोप जिन लोगों से सुनील ने उधार लिए थे वे रुपए देने का दबाव बना रहे थे। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हॉस्पिटल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक मृतक व्यापारी ने काम चलाने के लिए लॉकडाउन में पैसा उधार लिया था। परिजनों ने बताया कि थोड़ा-थोड़ा करके सभी लेनदारों का पैसा चुकाया जा रहा था, लेकिन वे लोग एकदम पूरा पैसा देने का दबाव बना रहे थे, जिसके लिए शनिवार यानी कि आज पैसा देने की तारीख मुकर्रर की गई थी। इसी दबाव के चलते परेशान होकर सुनील ने आत्महत्या कर ली। 

फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और पानीपत के सरकारी अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static