शहर में बने MICRO CONTAINMENT ZONE, इन इलाकों में POLICE का रहेगा पहरा(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 08:28 PM (IST)

साइबर सिटी गुरूग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन 90 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए है...बता दें कि शहर की 70 रिहायशी कालोनियों के बाहर अब पुलिस का कड़ा पहरा है ...इन रिहायशी कालोनियों को लार्ज आउटब्रेक रीजन में रखा गया है...इन इलाकों में अब आने और जाने पर प्रतिबंध रहेगा...स्वास्थ्य विभाग की माने तो इन इलाकों में 50 से 80 लोग संक्रमित है.. डबल्यूएचओ के निर्देश अनुसार किसी भी इलाके में 15 या उससे अधिक संक्रमित मिलने पर उस एरिया को एलओआर में शामिल किया जाता है.. ऐसे इलाको में बुनियादी सुविधाएं जिला प्रशाशन दुवारा मुहैया करवाई जाती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kapil Kumar

Recommended News

Related News

static