आधी रात पंजाब पुलिस ने हरियाणा पंजाब बार्डर पर सख्त की नाकाबंदी, पास होने के बावजूद नहीं दी एंट्री

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 10:20 AM (IST)

अंबाला(अमन )- रात को पंजाब पुलिस ने अचानक हरियाणा पंजाब बार्डर पर पुलिस नाका बंदी को टाईट कर दिया और हरियाणा दिल्ली की तरफ से जाने वाले निजी वाहनों एंट्री देने से मना कर दिया। पुलिस ने निजी वाहनों को पास होने के बाद भी एंट्री नही दी। वहीँ जरूरी सामान ले जा रहे ट्रकों पर किसी तरह की कोई रोक नही लगाई। दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस ने पंजाब से आने वाले लोगो को कल से एंट्री न देने का एलान किया है वहीं सड़क के दूसर तरफ का नजारा और कुछ और था जहां हरियाणा पुलिस के जवान ड्यूटी दे रहे थे और पास के साथ आने वाले वाहनों को एंट्री दी जा रही थी और किसी तरह की रोक दिखाई नही दी । हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बताया जिनके पास परमिशन है उन्हें आने जाने दिया जा रहा है जो लोग हरियाणा में रहते है और पंजाब में ड्यूटी करते हैं उन्हें चेतावनी दे दी गयी है वे अपना फैंसला कर ले कल से किसी को एंट्री नही दी जाएगी ।

हरियाणा पंजाब बार्डर पर शम्भू के नजदीक पंजाब पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ाते हुए दिल्ली की तरफ से पंजाब जा रहे सभी निजी वाहनों की एंट्री पर पूरे तरीके से रोक लगा दी जिसके बाद लोगों का जमावड़ा हाइवे पर लग गया । ज्यादातर लोग पंजाब व हिमाचल जाने वाले थे जिनके पास बकायदा परमिशन लेटर थे लेकिन उन्हें भी एंट्री नही दी गयी । हरियाणा पंजाब बार्डर से सिर्फ जरूरी सामान ले जा रहे वाहनों को अनुमति दी जा रही थी उनमें भी चेक किया जा रहा है कि 2 से ज्यादा लोग उसमे सवार न हों । पंजाब पुलिस के आगे लोगों ने गुहार भी लगाई कि उनके साथ परिवार है उनके पास अनुमति है लेकिन किसी को भी एंट्री नही दी गयी और उन्हें वापिस लौटा दिया गया । पंजाब पुलिस के अधिकारी इस दौरान नाको पर मौजूद रहे और किसी को अनुमति नही दी । पुलिस का कहना है सरकार के ऑर्डर है सिवाए जरूरी सामान के किसी को पंजाब में एंट्री नही दी जा रही उन्हें सरकार के ऑर्डर हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static