मोटरसाइकिल छीनने की वारदात में शामिल नाबालिग काबू, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 11:20 AM (IST)

रोहतक : पुलिस ने मोटरसाइकिल छीनने की वारदात में शामिल रहे नाबालिग युवक को काबू किया है। युवक को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जिसके आदेश पर युवक को बाल सुधार गृह हिसार भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर  रही है। प्रभारी थाना सदर निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि मुकेश निवासी खिड़वाली ने मोटरसाईकिल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मुकेश प्राईवेट कम्पनी में कार्य करता है। 7 मई 2021 को रात के समय करीब 8.30 बजे मुकेश कंपनी से अपना कार्य करके घर वापसी के लिए मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांव खिड़वाली के लिए चला। गांव घुसकानी नवोदय स्कूल के पास पहुंचा तो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात युवक आए और मुकेश से मोटरसाईकिल व 500 रुपए छीनकर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच कर रहे प्रभारी पुलिस चौकी टिटौली ए.एस. आई. सोमबीर ने बताया वारदात में शामिल अन्य युवक फरार चल रहे हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static