बदमाशों ने फायरिंग कर की युवक की हत्या, कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 02:40 PM (IST)

जुलाना : जुलाना में एक बार फिर बदमाशों की दहशत शुरु हो गई है। दिन दिहाड़े की गई फायरिंग और युवक की हत्या से जुलाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं दूसरी तरफ सूचना पाकर जुलाना पुलिस और सी.आई.ए. की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिसने मौके से गोलियों के कई खोल बरामद किए और जितेद्र के भाई रविन्द्र उर्फ मोनू की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

मृतक जितेन्द्र पर दर्ज थे 7 मुकद्दमे
सफिदों थाना में 8 जुलाई, 2004 को पहला मुकद्दमा धारा 379, 411 तहत दर्ज हुआ, दूसरा मुकद्दमा जुलाना थाना में 6 जनवरी, 2009 को धारा 354 और 506 के तहत दर्ज हुआ। तीसरा मुकद्दमा जुलाना थाना में ही 4 जुलाई, 2009 को धारा 279, 337, 338 तहत दर्ज हुआ, चौथा मुकद्दमा 31 जनवरी, 2010 को धारा 379 तहत जुलाना थाना में दर्ज किया गया। 5वां मुकद्दमा 15 सितंबर, 2012 को धारा 307, 323, 148, 149 तहत जुलाना थाने में दर्ज किया गया। छठा मुकद्दमा 30 मई, 2015 को धारा 341, 506 और 34 आई.पी.सी. तहत जुलाना पुलिस स्टेशन में ही दर्ज हुआ है। 7वां नुकद्दमा 29 मई, 2020 को जुलाना थाना में धारा 323, 341, 506 और 34 आई.पी.सी. तहत दर्ज किया गया है। इनमें से 6 मुकद्दमों में जितेंद्र बरी हो चुका था। 

जितेन्द्र का रहा है जमीनी विवाद
जितेंद्र का कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। यह विवाद गांव शादीपुर की पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर है। जितेंद्र व् पंचायती जमीन पर करीब 12 दुकान बनाई हुई है। इसके लिए ग्रामीणों ने कमेटी बनाकर डी.सी. कार्यालय में केस किया हुआ है। 29 मई को विरेंद्र आर्य व राहुल की आपस में गांव में जितेंद्र के घर के पास ही कहासुनी हो गई थी जिस दौरान ईंटें भी बरसाई गई थी। विरेंद्र आर्य ने अपनी लाइसैंसी रिवॉल्वर से 4 हवाई फायरिंग किए। विरेंद्र आर्य के खिलाफ 307 का मुकद्दमा दर्ज किया था लेकिन आर्य समाज के लोगों के हस्तक्षेप के बाद विरेंद्र के व उसके 2 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static