बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर पिस्तौल के बल पर की छीना झपटी, दो वारदातों को दिया अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 08:40 AM (IST)

डबवाली (संदीप) : डबवाली के गांव खुइयांमलकाना में बदमाशों ने दिनदहाड़े नेशनल हाईवे नम्बर 9 पर हवाई फायरिंग करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। रुपये छीनने की वारदात की भनक लगने पर सदर थाना पुलिस हरकत में आई। हालांकि पुलिस बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है। वारदात का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, छीना झपटी जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविप्रताप पुत्र वृजपाल मूलरूप से थुरगन पुर जिला मजफरपुर यूपी का रहने वाला है। इस समय रविप्रताप डबवाली के प्रेम नगर में रहता है। वह डबवाली में फाईनैशियल कंपनी में काम करता है। रविप्रताप गांव खुइयांमलकन में लोन की किस्त के पैसे लेने के लिए अपने मोटरसाईकल से आया था। जब वह खुइयांमलकन गांव के बस स्टैड के पास आया तो पीछे से दो अज्ञात युवक मोटरसाईकल पर सवार होकर आए। इन्होंने पिस्तौल से हवाई फायर करके रविप्रताप से एक मोबाइल फोन व 41950 रूपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर कर दोनों युवक भाग गए।

इसके बाद इन बदमाशों ने रास्ते में एक और वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अनमोल पुत्र राकेश कुमार के साथ वारदात को अंजाम दिया। अनमोल फिलहाल डबवाली में चौटाला रोड पर निरंकारी भवन के पास रहता है। वह गांव खुइयांमलकन में दवाइयां देकर वापिस जा रहा था। तभी रास्ते में इन बदमाशों ने इससे एक पशुओं की दवाइयों वाला बैग व एक पर्स छीन लिया। पर्स में 500 रूपये और इसके जरूरी कागजात थे। जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी देवीलाल के मुताबिक पुलिस छीना झपटी की वारदात करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static