पानीपत में सोमवार को कोरोना के 100 से ज्यादा मामले, 85 केस डिस्चार्ज किए गए

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन): सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने  बताया सोमवार को जिला में 105 केस पॉजिटिव मिले हैं और 85 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।

पॉजिटिव केसों में बिंझौल, शाहपुर, बिहोली, रिफाइनरी टाऊनशिप, सुखदेव नगर, पठान मोहल्ला, पटेल नगर, चंदौली, मोर सिंह चौक, सांवन पार्क, विकास नगर, एनेचबीसी, बाल्मीकि बस्ती, सेक्टर 11, विराट नगर, हरि नगर, सेक्टर 13-17, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, समालखा के वार्ड-3 व बाल्मीकि बस्ती, ददलाना, अंसल सिटी, सैमसंग केअर सेन्टर, हथवाला, राजा खेड़ी, संत नगर, वीवर्स कॉलोनी, महाराणा, कुटानी रोड, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर 18, अटावला, किशनपुरा, मुखीजा कॉलोनी, टीडीआई सिटी, सेक्टर 25, एल्डिगो, बत्रा कॉलोनी, गुरुनानक पूरा, अलुपुर और मॉडल टाऊन से रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 22 हजार 182 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 19 हजार 792 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को भी इनमे से 299 सैंपल भेजे गए हैं। सोमवार को 114 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 698 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1803 केसों में 679 केस एक्टिव हो गए हैं, 1097 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 27 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static