किसानों की रिहाई के लिए जाम लगाने पर 400 से ज्यादा लोगों पर रोड जाम करने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 01:33 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): 5 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर बरनाला रोड पर लघु सचिवालय के गेट पर लगाये गए धरने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद किसान नेताओं सहित 300 से 400 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। रोड जाम करने सहित कई धाराओं के तहत ये केस दर्ज किया गया है। बता दें कि 17 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक किसानों ने धरना लगाया था। इसके साथ ही बलदेव सिंह सिरसा ने आमरण अनशन भी किया था।

गौर रहे कि डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर पथराव के मामले में गिरफ्तार पांच किसानों की रिहाई की मांग को लेकर ये धरना लगाया गया था। जाम लगाने पर 22 जुलाई को सिरसा पुलिस ने कुल 525 किसानों के खिलाफ रोड जाम करने व धारा 188 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। इसमें तीन किसान मुखपाल, गुरप्रेम व सुखदीप का नाम शामिल हैं। हालांकि किसानों पर मामला दर्ज करने पर किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा व अन्य किसानों ने प्रशासन की आलोचना की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static