कोविड 19 कंट्रोल रूम: ऑक्सीजन को लेकर आई सबसे ज़्यादा कॉल, 80 से अधिक कर्मचारी दे रहे सेवाएं

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 12:59 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):  सोनीपत के लघु सचिवालय में स्तिथ सरल केंद्र को कोविड 19 का कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके लिए जिला प्रसाशन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है। आज उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने इसका दौरा किया और कंट्रोल रूम के फीडबैक की जानकारी ली।

बता दें कि इस कंट्रोल रूम में 80 के आसपास कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हुए हैं ताकि इमरजेंसी में कोई भी समस्या सोनीपत की जनता के सामने ना आए और उसका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।  कोविड आपदा के समय कंट्रोल रूम के नंबरों 1950, 0130-2221500 व 7494871950 पर आने वाली प्रत्येक कॉल पर अविलम्ब समाधान किया जा रहा है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि कंट्रोल रूम में कुल 80 से अधिक कर्मचारी द्वारा तीन शिफ्टों में कार्य किया जा रहा है तथा अलग-अलग ऑपरेटरस को अलग-अलग ग्रुप में बाटकर प्रशिक्षित करके लगाया गया है ताकि आने वाली कॉल को संबंधित के डाटा बेस पर डालकर कॉल करने वाले से सीधी बात करवाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि दिन में कई बार वे स्वयं भी कॉल कर कंट्रोल रूम की वस्तुस्थिति का जायजा लेती हैं।

उपायुक्त ने बताया कि डीक्रस्ट कोविड केयर सेंटर में 100 बेडो की व्यवस्था की जाएगी जिसमें 50 बेड तैयार हो चुके है जिनमें से 25 बेड ऑक्सीजन युक्त फिलहाल रखे गए हैं। इस कोविड केयर सेंटर में मरीज सहायता प्राप्त किए हुए हैं।  विशेषकर उन कोरोना मरीजों को डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में रखने की व्यवस्था की गई है जो घर पर होम आईसोलेशन रह रहे है और उनके घर पर अलग से शौचालय एवं अलग से कमरा नहीं है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static