हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के ज्यादातर विजेता भाजपा के हैं: जेपी दलाल

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 10:50 PM (IST)

भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा करते हुए कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के जीते हुए उम्मीदवार ज्यादातर बीजेपी के हैं। उन्होंने हरियाणा के विकास को पंजाब के लोग नहीं सह पा रहे है। ऐसे लोग प्रदेश के खिलाफ गलत मानसिकता रखते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कोई सरकारी सुविधा ना लेने का दावा करते थे। वो आज हवाई जहाज लेकर चलते हैं और जेल में फाइव स्टार सुविधा ले रहे हैं। इस तरह झूठ बोलने वाले लोगों का कोई भविष्य नहीं है।

बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान नव निर्वाचित जिला पार्षद उनसे मिलने पहुंचे और मिठाई खिलाकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस बीच जेपी दलाल ने कहा कि मतगणना के बाद चुने गए जिला परिषद व पंचायत समिति के ज्यादातर विजेता पार्षद भाजपा के हैं। उन्होंने सभी को एक होकर गांवों का विकास करने का सलाह दिया।

गुजरात चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में छात्रों को फ्री स्कूटी देने के वादा किया गया। जिसे विपक्ष द्वारा फ्री रेवड़ी कल्चर से जोड़ने पर जेपी ने कहा कि सरकारी खजाने को देखते हुए जनता के हित में कार्य करना गलत नहीं है। संसाधन ना होने पर केवल चुनाव जीतने के लिए झूठी घोषणा करना गलत है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static