हरियाणा: दो माह तक किसी से नहीं मिलेंगे इस जिले के सांसद, बीमारी के कारण लिया फैसला

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 10:30 AM (IST)

भिवानी:  सांसद धर्मबीर सिंह दो माह तक किसी भी व्यक्ति से नहीं मिलने का फैसला किया है। इस संबंध में सांसद ने वीडियो जारी कर सूचना दी है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं और उनका पूरा परिवार और स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि वे अब ठीक हो चुके हैं। मगर शुगर होने के कारण चिकित्सकों ने उनको दो महीने तक किसी से भी नहीं मिलने की सलाह दी है। उसी के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने जारी संदेश में यह भी कहा कि अगर उनसे किसी को कोई काम हो तो वे उनसे फोन कॉल कर या वीडियो कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।

PunjabKesari

गौर रहे कि हरियाणा में बुधवार को 1171 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 2705  मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। 18 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। साथ ही मात्र तीन जिलों में 100 से ऊपर नए केस मिले हैं। रिकवरी दर 96.95 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,668 रह गई है। एक दिन की संक्रमण दर 2.80 और दूसरी लहर की संक्रमण दर 14.21 प्रतिशत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static