नगर निगम कमिश्नर ने किया नगर परिषद का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 04:01 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला नगर परिषद अंबाला काफी समय से टैक्स वसूली, अवैध रूप से रह रहे निगम बिल्डिंग में किरायेदारों से किराया वसूली को लेकर विवादों में चलती आ रही है । इसी के साथ करोड़ों रुपए का दुकानदारों , होटल मालिकों, पेट्रोल पंप वालों सहित अन्य लोगों पर बकाया टैक्स वसूली ना करने को लेकर भी शिकायतें नगर निगम कमिश्नर पर लगातार जा रही थी, जिसके बाद आज नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खटगड़ा ने अंबाला कैंट नगर परिषद का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम कमिश्नर के परिषद में आने की खबर पाकर कर्मचारियों व अधिकारियों में हल्ला दिखाई दिया और सभी इधर से उधर फाइलों को समेटे नजर आए । सबसे पहले नगर निगम कमिश्नर ने एनडीसी ना मिलने को लेकर जारी शिकायतों पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर की क्लास लगाई। 

उन्होंने कहा कि नगर में अवैध रूप से बिना नक्शे के बन रही बिल्डिंगों को चेक किया जाए और बिना नक्शा पास ऐसे लोगों के चालान काटे जाएं । उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए यही कहा कि इसी के साथ परिषद की दुकानों पर बकाया लाखों रुपए के तक की वसूली ना होने पर भी निगम कमिश्नर ने कड़ा संज्ञान लिया और अधिकारियों को जल्द वसूली के आदेश दिए । नगर निगम कॉलोनी में जो भी कर्मचारी या अधिकारी अवैध रूप से रह रहे हैं और निगम को किराया नहीं दे रहे हैं उन से किराया वसूला जाए या उनसे मकान खाली करवाए। इसी के साथ नगर निगम कमिश्नर ने उन्हें इसी तरह की ओर से  शिकायतों मिलने पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने शिकायतों का निपटारा करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static