नगर-निगम ने अतिक्रमण पर 32 दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 12:08 PM (IST)

पानीपत : नगर-निगम आयुक्त के निर्देशों की पालना करते हुए नगर निगम कर्मियों की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण पर बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों को जागरुक करते हुए चालान किए। इस दौरान टीम ने इंसार बाजार एवं चौड़ा बाजार से 32 दुकानदारों के अतिक्रमण को लेकर चालान किए, जिन्होंने अपने सामान को दुकान के बाहर सड़क पर रखा हुआ था। इस मौके नगर-निगम इंस्पैक्टर रिंकू ने बताया कि शहर के सभी बाजारों में टीमों ने पहले भी पहुंचकर दुकानदारों को जागरुक करने का प्रयास किया है, लेकिन दुकानदार समझाने के बाद एक या दो दिन तक बातों पर अमल करते है, उसके बाद फिर से अपनी पुरानी नीति पर उतर आते है।

जिसके कारण बाजारों में हमेशा जनता को भीड़ के माहौल से गुजरना पड़ता है। दुकानों के बाहर अतिक्रमण होने के बाग ग्राहकों की मोटरसाइकिल भी खड़ी की जाती है, जिसके बाद पैदल राहगीरों के आने-जाने का रास्ता ही नहीं बच पाता है। जनता को स्वयं जागरुक होना चाहिए, दुकानदार यदि अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें औप न ही करने देंगे, तो सभी बाजारों का माहौल सुधर सकता है। वहीं ग्राहकों को भी अपने वाहनों को फ्लाईओवर के नीचे बनी पार्किंग में लगाकर खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचना चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static