मूसेवाला पर गोलियां चलाने वाला अंकित है 10वीं फेल, मोबाईल चोरी करना था पहला अपराध

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 05:51 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। 4 जुलाई को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोनीपत के गांव सेरसा के रहने वाले अंकित को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अंकित ने मूसेवाला पर दोनों हाथों से गोलियां चलाई थी। अंकित के बारे में जो अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार अंकित दसवीं क्लास में फेल हो गया था। स्कूल की शुरुआत से ही उसका रुझान पढ़ाई में नही था। अंकित परिवार में सबसे छोटा सदस्य है। अंकित से बड़ी चार बहनें और एक भाई है। परिवार के काफी समझाने के बाद भी अंकित नहीं सुधरा और पिछले 3 महीने से घर पर नहीं आया है।

मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में रखा था कदम

PunjabKesari

अंकित की उम्र महज 18 साल है और उसने छोटी आयु में ही वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। वह दसवीं क्लास में फेल हो गया था और उसके बाद जिस समय लॉकडाउन लगा, तब वह फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह उसी दौरान अपनी बुआ के घर गया था। वहां पर उसने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और उसके बाद अंकित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम देता गया। वहीं अंकित ने अपने परिवार से भी नाता तोड़ दिया है। वह पहले तो घर आ जाता था, लेकिन पिछले 3 महीने से वह घर भी नहीं आया है। अंकित के माता-पिता फैक्ट्री में काम करते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static