मेरा न कोई निजी, न राजनीतिक स्वार्थ : ओम प्रकाश चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 08:33 AM (IST)

गोहाना (अरोड़ा) : उम्र के इस पड़ाव में मेरा न तो कोई निजी स्वार्थ है, न ही राजनीतिक। मैं अपने पिता देवीलाल के उस सपने को जरूर हकीकत में बदलना चाहता हूं जिसके मुताबिक प्रत्येक नागरिक के लिए रोटी,रोजी,कपड़ा, मकान,शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था सरकार के स्तर पर होनी चाहिए। यह टिप्पणी बुधवार को इनैलो सुप्रीमो और पूर्व सी.एम. ओम प्रकाश चौटाला ने की।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता सरकार चुनती है। ऐसे में जनता को सरकार के पास नहीं जाना चाहिए बल्कि सरकार को खुद जनता के पास पहुंचना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि जब वह सी.एम. थे तब ‘सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में हर गांव में पहुंच कर दिक्कतें दूर करते थे। ओम प्रकाश चौटाला ने जाटों के गोत्रों से जुड़ी एक कहावत को जब पूर्व सी.एम. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से जोड़ दिया तब भीड़ में ठहाका गूंज उठा। उन्होंने कहा कि मलिक भाई का, दहिया आशनाई (रिश्तेदारी) का और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लुगाई का। पूर्व सी.एम. और इनैलो सुप्रीमो ने कहा कि कानूनों में इतने योजनाबद्ध तरीके से बदलाव किए जा रहे हैं कि पूरे देश की दौलत कार्पोरेट घरानों के हाथों में सिमट जाए। उन्होंने कहा कि अव्वल तो जीरी बिक नहीं रही, बिक जाए तो किसान को पेमैंट नहीं मिल रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static