न.पा. का करोड़ों रुपए बकाया वसूली के लिए दुकानदारों को थमाए नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 10:56 AM (IST)

जाखल (बृजपाल) : जाखल नगरपालिका की तहबाजारी, सालाना, मासिक किराए की दुकानों का दुकानदारों की तरफ करोड़ों रुपया बकाया है जिसको नगरपालिका ने जी.एस.टी. के साथ वसूलने की तैयारी कर ली है।

जाखल नगरपालिका के पुन: गठन यानी 2017 से नगरपालिका प्रशासन किराए वसूलने को लेकर जहां उच्चाधिकारियों के आदेशों की बाट जोह रहा था वहीं कई किराएदार 2004 या इसके बाद से तत्कालीन प्रशासन से मिलीभगत कर किराया नहीं भर रहे थे, जिसके चलते किराए की राशि लगातार बढ़ती गई यही नहीं कई दुकानदारों ने नगरपालिका से किराए पर लेकर आगे किसी और को किराए पर दे रखी हैं।

ऐसे किराएदार स्वयं तो हजारों रुपए मासिक किराया वसूल कर अपनी जेबें भर रहे हैं, लेकिन तत्कालीन प्रशासन व नगरपालिका को एक पाई भी जमा नहीं करवा रहे हैं, जिसके चलते ऐसे एक दुकानदार की तरफ  नगरपालिका का 12 लाख से भी अधिक बकाया हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static