नैना चौटाला ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,कई मामलों का किया समाधान

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 08:50 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेंद्र): जिले के बाढडा से विधायक नैना चौटाला ने दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नैना चौटाला के साथ जेजेपी जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, बाढड़ा हल्का अध्यक्ष राजेश सांगवान व अधिकारी साथ रहे। गांवों का दौरा करने के दौरान नैना चौटाला ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश भी दिया।

बता दें कि नैना चौटाला ने बताया कि बाढडा हल्के के जनसभाओं को मैंने विधानसभा में भी जोर शोर से उठाया था।क‌ई विकास परियोजनाओं पर कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। हल्के में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए सिरसली,मेहडा व नीमड बडेसरा में वाटर वर्क्स का निर्माण किया जा रहा है। वहीं कादमा गांव में कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इसके  साथ ही नैना ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कह कि पंजाब में किया एक भी वायदा आप पार्टी ने पूरा नहीं किया है। अब हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। वहीं विधायिका नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में तीसरे मोर्चे का गठन सिर्फ मुंगेरी लाल के सपने हैं। आज तक प्रदेश में तीसरे मोर्चे का गठन नहीं हुआ और आगे होने की उम्मीद नहीं है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static