तरावड़ी के नवदीप सैनी का आई.पी.एल. 2018 में चयन

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 11:38 AM (IST)

करनाल(ब्यूरो): करनाल से 20 किलोमीटर दूर तरावड़ी कस्बे के खिलाड़ी नवदीप सैनी को 2018 आई.पी.एल. की नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनकी कीमत दिल्ली के जाने-माने खिलाड़ी गौतम गंभीर से भी ज्यादा है। गौतम गंभीर को 2.8 करोड़ में दिल्ली की टीम ने खरीदा है। नवदीप सैनी के कोच रहे करनाल के क्रिकेटर सुमित नरवाल ने नवदीप सैनी को सिलेक्शन के लिए बधाई दी। बॉलिंग के बारीकियों के बारे में सुमित नरवाल ने हमेशा नवदीप सैनी को गाइड किया है। नवदीप सैनी इस से पहले रणजी ट्राफी व टीम ए में भी खेल चुके हैं। हाल ही में नवदीप का सिलेक्शन साऊथ अफ्रीका गई टीम में भी हुआ था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static