डिलीवरी दौरान नवजात की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 09:14 AM (IST)

जींद : भिवानी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी दौरान नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उनके बच्चे की मौत हुई है जिस पर उन्होंने शिकायत भिवानी रोड पुलिस चौकी को दी। आरोप है कि पुलिस ने गुमराह कर बच्ची को दफनवा दिया। इसके बाद परिजनों ने बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव सिविल अस्पताल पहुंचाया। गांव नेहरा निवासी विनोद की पत्नी कविता की डिलीवरी भिवानी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में होनी थी। अस्पताल प्रबंधन लगातार नॉर्मल डिलीवरी होने की बात करता रहा लेकिन कविता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई।

कविता की हालत ज्यादा बिगडऩे पर अस्पताल ने उसे दूसरे निजी अस्पताल में जाने को कहा। जिस पर वह कविता को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां उसने मृत बच्ची को जन्म दिया। कविता के देवर संजय ने  बताया कि प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है।  उन्होंने मामले की शिकायत भिवानी रोड पुलिस चौकी को दी है और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। रोहतक रोड चौकी प्रभारी ए.एस.आई. नवजीत ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static