हरियाणा: जश्न के वक्त विजेता पार्षद पर हमला, कई लोग हुए लहूलुहान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 06:51 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे बुधवार को आ गए। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का काफी बोलबाला रहा। रेवाड़ी नगर परिषद में कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए बाजी मारी, लेकिन एक निर्दलीय विधायक की जीत की खुशी उस समय कम हो गई जब उस पर हमला किया गया।

दरअसल, वार्ड नम्बर 24 से निर्दलीय उम्मीदवार नीरज चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस के साथ अपने वार्ड के एक मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। नीरज का आरोप है कि हारे हुए भाजपा प्रत्याशी ने उन पर हमला करवाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। रेवाड़ी निकाय चुनाव में भाजपा ने गिर पड़कर अपनी लाज तो बचा ली, लेकिन हारने वाले भाजपा के प्रत्याशी अपनी खीज नहीं छुपा पा रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static