किसी भी धर्म में नहीं इकट्ठी होने दी जाएगी भीड़, सह लूंगा बदनामी : विज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:44 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन) : प्रदेश में लॉकडाऊन के पहले दिन गृह मंत्री अनिल विज ने शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रैंस के जरिए पुलिस के ऑला अधिकारियों से प्रदेश के हालत की जानकारी ली और जरूरी हिदायतें दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी धर्म बराबर हैं किसी भी धर्म के लोगों की कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए यदि बदनामी भी सहनी पड़ती है तो मैं सह लूंगा और उसका जवाब दूंगा। 

किसी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक आयोजन के लिए लोगों को एकजुट नहीं होने दिया जाएगा। लॉकडाउन को पूरी सख्ती से लागू करवाया जाए और उसे लागू क रने का दायित्व अब हमारे ऊपर है। वी.सी. के दौरान पुलिस ऑला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए मंत्री विज ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके पास पूरे प्रदेश भर में अच्छे और सुलझे हुए अधिकारी हैं। इसलिए हम सब कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाऊन रखकर सभी आदेशों की पालना कर सकते है। ‘वी कैन अचिव इट।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static