कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी के पास देश चलाने का तुजुर्बा नहीं : सुरजेवाला

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 08:12 AM (IST)

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आज कोरोना महामारी में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जिससे यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी के पास देश चलाने का तुजुर्बा नहीं है। अपने निवास स्थान किसान भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज देश में सरकार नाम की कोई चिडिय़ा नहीं है और सही मायनों में भाजपा ने कोरोना संकट में उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें रामभरोसे छोड़ दिया है। 

सुरजेवाला ने कहा कि  24 मार्च, 2020 को मोदी व भाजपा ने कहा था, ‘‘महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था। कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे।’’ आज एक साल से समूचे देश में ‘कोरोना महामारी की महाभारत’ छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, न ऑक्सीजन है, न अस्पताल में बैड हैं और न ही जीवनरक्षक दवाई। उन्होंने सवाल किया कि देश में 2.26 करोड़ लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं पर सरकार क्या कर रही है। वास्तविकता यह है जहां कांग्रेस सेवा कर रही है, वहीं केंद्र सहित हरियाणा में भाजपाई-जजपाई सत्ता का मेवा खा रहे हैं। नेतृत्व की इस विफलता का मोदीजी व खट्टर-दुष्यंत चौटाला सरकार जवाब दें। प्रधानमंत्री देश को बताएं कि कोरोना पर नियंत्रण कैसे पाया जाएगा। कोरोना  संक्रमण की विस्फोटक स्थिति पर कैसे  काबू पाएंगे, कोरोना से हो रही बेतहाशा मौतों पर कैसे नियंत्रण होगा। ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवा का इंतजाम कब होगा? डूबती अर्थव्यवस्था को कैसे उबारेंगे? क्या कोई हल है या फिर भगवान पर  इल्जाम लगा देंगे? 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static