अब बेटियों का सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना होगा पूरा!

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 04:14 PM (IST)

रेवाडी: सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रिंसीपल कर्नल एस.धर ने बताया है कि सैनिक स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में दाखिले के लिए अब 3 दिसंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में कक्षा छठी में लडक़ो के साथ ही अब लड़कियां भी अब प्रवेश ले सकेगीं।

लड़कियों के लिए 10 सीटे निर्धारित की गई है, वहीं 75 सीटें लडक़ो के लिए फिलहाल रखी गई है। सैनिक स्कूल में सिर्फ लडक़ो को ही दाखिला दिया जाता था लेकिन अब लडकियों के लिए भी इनमें दाखिला दिया जाएगा। जो बेटियां सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का सपना देखती है उनके लिए यह अच्छा अवसर है। महिलाओं की सेना में भागीदारी बढ़ रही है जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक स्कूल की बैवसाइट  www.aissee.nta.nic.in   पर जानकारी ले सकते है तथा 3 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देशभर में 33 सैनिक स्कूल है जो इस बार पहली बार लड़कियों को दाख़िला दे रहें है। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना अब बेटियां भी पूरा कर सकेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static