अब कर्मचारियों को पैंशन के कागज जमा करवाने नहीं जाना पड़ेगा रोहतक, हिसार में ही जमा होंगे डॉक्यूमैंट्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 08:49 AM (IST)

हिसार : कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन यानी ई.पी.एफ.ओ. ने अपनी योजना ‘प्रयास’ की शुरुआत की है। कंपनियों में कार्यरत कमचारियों को इस योजना का सीधा लाभ प्राप्त होगा। विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी अपनी पैंशन संबंधित समस्याओं का इस योजना के तहत समाधान करवा सकते हैं। हिसार, सिरसा एवं फतेहाबाद के प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर ने कहा कि  पैंशन पाने के लिए अब सिरसा, फतेहाबाद के कर्मचारियों को पैंशन के डाक्यूमैंटस जमा करवाने के लिए रोहतक जाने की जरूरत नहीं है अब उनके पैंशन संबंधित डाक्यूमैंटस हिसार कार्यालय में जमा होंगे।

इस सम्बंध में पैंशन सहायक आयुक्त मोहित कुमार लगातार (प्रयास) योजना के बारे में कंपनियों के कर्मचारियों व लोगों को वैबिनार के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर ने बताया कि यह योजना कंपनियों के कर्चारियों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त परितोष कुमार ने बताया कि इस सप्ताह ई.पी.एफ.ओ. के अधिकरियों ने जिंदल स्टैनलैस के सेवानिवृत्त हुए 14 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति वाले दिन ही पैंशन आर्डर जारी कर दिए। 2 कर्मचारी उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं, इसलिए उनकी पैंशन की फाइल उत्तर प्रदेश के संबंधित कार्यालय को पैंशन जारी करने के लिए भेज दी गई है। अब उनकी पैंशन नियमित रूप से उनके बैंक खाते में जमा होती रहेगी। प्रयास रहेगा की किसी भी कर्मचारी को परेशानी न होने दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static