पटाखा बुलेट वाले सावधान! अब पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस काटेगी चालान

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:39 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण): झज्जर जिले में मनचलों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को बहादुरगढ़ पुलिस ने इस मामले में मनचलों पर शिकंजा कसते हुए उन मनचलों को सबक सिखाया, जो बुलेट पर स्टंट करते हुए बीच बाजार बुलेट से पटाखे छोड़ते हुए निकलते हैं। पुलिस ने करीब आधा दर्जन मनचलों की बुलेट को इम्पाऊंड किया, बल्कि उनके भारी भरकम चालान भी काटे। 

PunjabKesari, Haryana

पुलिस ने इन आधा दर्जन बुलेट के चालान काटते हुए इन पर 34 हजार से लेकर 44 हजार रूपए तक का जुर्माना भी किया। इस दौरान एसपी ने आगे भी पुलिस द्वारा इस प्रकार से अभियान चलाने की बात कही। 

एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि शिकायतें मिल रही थी कि कुछ नौजवान बच्चें बुलेट मोटरसाईकिलों पर स्टंट दिखाते हुए पटाखे छोड़ते हैं। आमजन से अपील है कि यदि इस प्रकार से कोई भी बच्चा बुलेट बाइक पर स्टंट दिखाकर पटाखे छोड़ता है तो उसके खिलाफ हमें सूचना दे। पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static