अब स्कूलों में जल जीवन का पाठ पढ़ाएगा जन स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 08:42 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और पेयजल की गुणवत्ता के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए अब जिले के स्कूलों में भी जल जीवन का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजैक्ट पर जिले में कार्य किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में 2022 तक हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का है। ग्राम पंचायत स्तर पर बनी ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों को भी जल जीवन मिशन की मुहिम के प्रति सक्रिय करने का कार्य लगातार जारी है।

जिले की ग्रामीण महिलाओं को एचट्एस किट के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता और पानी की जांच करने के प्रति प्रशिक्षित किया गया। अब जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को पेयजल की गुणवत्ता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद थे, इसी वजह से स्कूलों की गतिविधियों का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। जिले के अधिकतर स्कूलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभाग की टीम स्कूलों में जाकर प्रधान अध्यापक की सहमति से कार्यक्रम आयोजित करेगी। विभाग के सभी बी.आर.सी. को पत्र के माध्यम से एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा जा रहा है। पेयजल की गुणवत्ता के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी है ताकि पीने के पानी से कोई बीमारी न पनपे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static