भिवानी में मंत्री सांसद व विधायक सहित अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:48 AM (IST)

भिवानी (अशोक): भिवानी में सातवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुए कार्यक्रम मे हरियाणा के कृषिमंत्री जेपी दलाल ने दीपप्रज्वलित करने के बाद स्वयं भी योगा कर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह  आर्य ने भी योग आसन किये।  

कोविड नियमो की पालना करते हुए दो गज की दूरी बना कर रखी गई,इस कार्यक्रम में तय संख्या के अनुसार 50 लोगो को ही योगा करने की इजाजत दी गईं। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही योग का प्रचार प्रसार करने का श्रेय जाता है। उनके सफल प्रयासों से ही आज दुनिया भर के लोग योग के द्वारा अपना जीवन स्वस्थ विरोधी बना रहे हैं । पुराने समय में ऋषि मुनि जिस प्रकार से योग के माध्यम से लंबा जीवन जीते थे उसी प्रकार हमें भी योग के माध्यम से कोविड-19 पर विजय प्राप्त करनी है । पूरे देश में वैक्सीन लगाने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है जिससे अब तीसरी लहर आने की कोई संभावना नहीं है।

भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने अपने परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर योग अभ्यास किया और संदेश दिया कि हमें नियमित योग अभ्यास करना चाहिए,जिससे हम अनेक प्रकार की बीमारियों को मात दे सकते हैं और शरीर को मजबूत बना सकते हैं।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static